श्रीलंका की नौका से 300 किलो हेरोइन, 5 AK-47 बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

चेन्नई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने की नौका को कब्जे में लेकर 300.32 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसके साथ ही एनसीबी ने नौका से पांच एके-47 राइफल और 9 मिमी एमेयूनिशन की 1,000 राउंड जब्त की है। इस मामले में कुल 6 श्रीलंका के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

एक बयान में, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर चेन्नई जोन अमित घवाटे ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और एनसीबी द्वारा प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने के पोत ‘रविहंसी’ को कोस्ट गार्ड ने 25 मार्च को भारतीय क्षेत्र के विजिंजम, केरल के तट पर रोक दिया था।

Facebook Comments