कश्मीर में 2020 से अबतक 338 आतंकवादियों को मारा गया: RTI से खुलासा

नोएडा: कश्मीर में जहाँ धारा 370 हटने के बाद पत्थरबाज़ी की घटनाओं बहुत हद तक घट गई हैं, वहीँ फ़ौज द्वारा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारना भी जारी है,  यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से नॉएडा के समाजसेवी रंजन तोमर को ग्रह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई है, उन्होंने जानना चाहा था के जनवरी 2020  से लेकर अबतक कश्मीर में कितने आतंकवादियों को मारा गया एवं कितने सैनिक शहीद हुए , इसके जवाब में मंत्रालय कहता है के इस अवधि में 338 आतंकवादी शहीद हुए हैं जबकि दुखद जानकारी यह भी सामने निकल कर आई है के इस दौरान ही 85 भारतीय सैनिक भी शहीद हो गए।  यह जानकारी जनसूचना अधिकारी कबिराज सबार द्वारा प्रदान की गई है।

धारा 370 हटने के बाद जहाँ आतंकवादी और सीमापार बैठे उनके आका बोखलाए हुए हैं वहीँ फ़ौज भी लगातार ऑपरेशन आल आउट के तहत आतंकवादियों को चुन चुन कर मार रही है , जिसके कारण यह आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।  उम्मीद है की आतंवादियों का खात्मा जारी रहेगा और फौजियों की शहादत रुकेगी।  इसके लिए सरकार को और कड़ा रुख अपनाना होगा।

Facebook Comments