दिल्ली के फर्श बाजार में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 4 की मौत
Date posted: 30 June 2021

नई दिल्ली: दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बुधवार सुबह एक घर में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर में विस्फोट के बाद एक परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई।
डीएफएस को मंगलवार देर रात करीब 12.14 बजे फर्श बाजार क्षेत्र की भीकम सिंह कॉलोनी से विस्फोट की सूचना मिली। दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात 1.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद घर की छत का एक हिस्सा गिर गया था। पांच लोगों को घर से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Facebook Comments