स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत परफारमेंस इन्सेंटिव ग्राण्ट में 40837.58 लाख जारी

लखनऊ :  राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत परफारमेंस इन्सेंटिव ग्राण्ट में 40837.58 लाख रूपयें की स्वीकृत प्रदान कर दी गयी है। पंचायतीराज विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि धनराशि का व्यय एवं उपयोग उसी कार्य मे किया जाये जिसके लिए स्वीकृत की गई है इससे अलग व्यय किये जाने पर वित्तीय अनियमितता होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निदेशक पंचायतीराज उ0प्र0 की होगी। इसके साथ यह भी ध्यान रखा जाये कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Facebook Comments