8-9 जनवरी को होने वाली हड़ताल की तैयारी में चल रहे अभियान को मजदूरों का मिल रहा समर्थन

ग्रेेटर नोएडा, मजदूरों पर हो रहे भयंकर दमन, शोषण बेरोजगारी व श्रम कानूनों के उल्लंधन, बढ़ती ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ एवं न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी के लिए एन0सी0आर0 क्षेत्र के लिए अलग वेज बोर्ड का गठन और तत्काल दिल्ली में धोषित वेतन को पूरे एन0सी0आर0 क्षेत्र में लागू करवाने सहित आदि मांगों पर सीटू सहित अन्य केन्द्रीय टेªड यूनियनों के आहावान पर 8-9 जनवरी 2019 की प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी के लिये सीटू जिला कमेटी, गौतमबुद्धनगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार 25 दिसम्बर 2018 को ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर उद्योग केन्द्र, उद्योग विहार, हब्बीपुर, सुथियाना एवं हाॅजरी काॅम्पलेक्स, फेस -प्प् व नोएडा में दर्जनों स्थानों पर जन नाट्यमंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया साथ ही सभा भी की गई जिन्हें सीटू नेता मुकेश राधव, जोगेन्द्र सैनी सिकन्दर, अजीत, तस्वीर, रंजीत तिवारी देव नारायण, भरत डेन्जर  रामस्वारथ, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मदन प्रसाद आदि सीटू नेताओं ने सम्बोधित किया।

हड़ताल के अभियान को मजदूरों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है नुक्कड नाटकों में आज भी भारी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया और हड़ताल में शामिल होने का वादा किया।

Facebook Comments