ABVP दिल्ली को कोरोना मुक्त बनाने के लिए चलाएगी मिशन आरोग्य

नई दिल्ली:  कोरोना महामारी के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिल्ली इकाई ने एक नई पहल की है। नाम है मिशन आरोग्य। 16 मई से प्रारंभ होने वाले इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिल्ली की बस्तियों में घर-घर जाकर ‘टेंपरेचर गन’ और ‘ऑक्सीमीटर’ के जरिए प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने का कार्य करेंगे, ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से बस्तियों में रोका जा सके।

दरअसल, जानकारी के अभाव के कारण बहुत से लोग कोरोना के लक्षण होने पर भी उनको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते यह स्क्रीनिंग ड्राइव और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

Facebook Comments