अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डॉ.अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया

नोएडा: आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रॉयल एजुकेशन सेंटर, छिजारसी में गोष्ठी व सेक्टर 37 में दलित प्रेरणा स्थल की सफाई करके समरसता दिवस मनाया।

गोष्ठी में विभाग संयोजक पिंटू कौशिक ने अपने वक्तव्य में युवाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ.अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन से सीख लेने व अपने कर्तव्य मार्ग पर अड़िग रहने की बात कही। इस दौरान महानगर मंत्री जयंत झा, महानगर उपाध्यक्ष लोकेन्द्र शर्मा , ध्रुव गोस्वामी , गोपाल गुप्ता,अभय दुबे, आयुष पांडे, राहुल सिंह , नरदेव पंडित व अन्य  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments