भ्रष्टाचार के लगे आरोप, बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल ने दिया इस्तीफा
Date posted: 19 November 2020

पटना : भ्रष्टाचार का आरोप लगने के मामले में बिहार के नवनियुक्ति शिक्षा मंत्री मेवा लाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इससे पहले मीडिया से बात करते हुए मेवालाल चौधरी ने कहा था किकोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ़ कोई चार्जशीट हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला किया हो। न हमारे खिलाफ अभी कोई चार्जशीट हुई है न ही हमारे ऊपर कोई आरोप दर्ज़ हुआ है ।
जदयू के महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा, “नीतीश कुमार की पहचान राजनीति में अलग नेता के रूप में है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है। यही कारण है कि भ्रष्टाचार के आरोपी शिक्षा मंत्री से उन्होंने इस्तीफा ले लिया है।”
Facebook Comments