अमित शाह करेंगे महराजगज, सलेमपुर, बलिया, देवरिया व गोरखपुर में विजय शंखनाद
Date posted: 15 May 2019

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह 16 मई को महराजगंज, सलेमपुर, बलिया व देवरिया में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे तथा गोरखपुर में रोड-शो करेंगे। शाह सुबह 10 बजे गाडसन सिटी, छपवा, नौतनवां, महराजगंज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे सलेमपुर लोकसभा के चेतन किशोर का मैदान, सिकन्दरपुर, बलिया व दोपहर 12.30 बजे बलिया लोकसभा के श्याम पैलेस के सामने का मैदान, चितबड़ा गांव, फेफना, बलिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
जबकि दोपहर 02 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान, देवरिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 03 बजे गोरखपुर में टाउन हाॅल से विजय चैक तक रोड-शो के माध्यम से जनता का अभिवादन करेंगे। शाह टाउन हाॅल से घोष कंपनी, नक्खाश, बक्शीपुर, आर्यनगर, हजारीपुर, जटाशंकर चैक, सुमेर सागर होते हुए विजय चैक पहुंचेंगे।
Facebook Comments