राममंदिर के भूमिपूजन से पहले अयोध्या हुई रोशनी से जगमग

लखनऊ:  श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल किए जाने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आज पूरी अयोध्या नगरी के सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय तथा जिलाधिकारी एवं ट्रस्ट के शासकीय सचिव श्री अनुज कुमार झा ने श्रीराम लला के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पूरे अयोध्या में लगभग 03 लाख 51 हजार दीपक जलाए गए। इस अवसर पर पर श्री राम की पैड़ी पर लगभग 01 लाख 21 हजार दीपक जलाए गए। इसके साथ ही श्रीराम जन्म भूमि, नया घाट से टेढ़ी बाजार सहित पूरेे अयोध्या में लगभग हजारों की संख्या में दीपक जलाए गए। श्रीराम लला स्थल पर 101 घी के दिए के साथ साथ, कनक भवन मंदिर, हनुमान गढ़ी, भारत कुंड पर भी दीपक जलाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों एवं मठों को लाइट एवं दीपों से सजाया गया। श्री राम मंदिर के भूमिपूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर पूरी अयोध्या नगरी दीपों की रोशनी से जगमगा उठी। भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित गीतों के धुन, दीपों के प्रकाश एवं रंगविरंगी लाइटों के प्रकाश में नहाई हुई अयोध्या राममय हो गई।

Facebook Comments