सामाजिक न्याय व सामाजिक समरसता के प्रतिक थे बाबू जगजीवन राम

पटना:  स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मे मनाई गयी।  इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  उपेन्द्र चौहान ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पन कर श्रद्धांजलि दी। चौहान ने कहा कि कहा कि वह सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे।

समाज के शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।’’बाबू जगजीवन जी आजीवन गरीबो, पिछड़ो, दलितो, वंचितो के उत्थान के लिए तत्पर रहते थे। वे प्रखर वक्ता,कुशल राजनेता व उच्य कोटि के समाजसेवी थे। आज उनके जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि ।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेश महतो,राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल,राष्ट्रीय महासचिव बीनू सिंह,रवि कुमार,मनीष झा,अभय कुमार,प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता,संजय चौधरी, धर्मवीर सिंह,राम बाबू,अरुण नट,कृष्ण कुमार अम्बेडकर, आदि नेताओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया।

Facebook Comments