स्थानीय होने की वजह लोगों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझती हूँ: पंखुड़ी पाठक

नोएडा: काग्रेंस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने अपने चुनाव प्रचार को ओर तेजी देते हुए आज सैक्टर 53, सैक्टर 55, सैक्टर 15A, सैक्टर 5, 8 व 11 की झुग्गियों, सैक्टर 11,12, कंचन जंगा अपार्टमेंट में चुनाव प्रचार कर अपने लिए वोट व समर्थन मांगा। जगह जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा उपस्थित महिलाओं ने पंखुड़ी को बताया कि हमारे यहां से जो पहले के विधायक रहे हैं वो न तो वोट मांगने पहले आये हैं न ही अब आये हैं।

हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।पंखुड़ी ने कहा कि मैं पहले वाले विधायक की तरह नहीं बनूँगी मैं नोएडा में ही रहती हूं, आपकी समस्याओं को अच्छी तरह से समझती हूं, क्योंकि मेरी भी वही समस्याएं हैं। मैं आप सभी को भरोसा देती हूं कि आपके समर्थन और विश्वास से जल्दी ही बदलाव होगा और सभी समस्याओं का निदान भी होगा। बुजर्ग महिलाओं ने पंखुड़ी को गले लगा कर खूब आशिर्वाद दिया। पंखुड़ी की चुनाव प्रचार की टीम में महिला महानगर अध्यक्ष गगनदीप कौर, रूबी चौहान, गीता शर्मा, वीरो देवी, उमाशंकर शर्मा, विनीत चौधरी, रोहित सपरा शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अनिल यादव, दिनेश अवाना, शाहबुद्दीन, सतेंद्र शर्मा, रिजवान चौधरी, यतेन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अशरफ, परवेज ने काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में सैक्टर 5 से होते हुए सैक्टर 4, 9 व 10 में पदयात्रा यात्रा कर लोगों से वोट मांगे। अनिल यादव ने डूब क्षेत्र की समस्याओं को सुनने व काँग्रेस प्रत्यक्ष पंखुड़ी  पाठक के लिए नुक्कड सभा कर समर्थन मांग। उन्होंने लोगों को वचन दिया कि आप पंखुड़ी पाठक को  चुनकर लखनऊ भेंजे आपके डूब क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य व खड़ंजे की समस्याओं सबसे पहले सुधारा जाएगा। डूब क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने वालों में सोनू प्रधान, नागेंद्र चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, संजय तनेजा मौजूद रहे।

Facebook Comments