बीएचयू के प्रसिद्ध वैज्ञानिक ओंकारनाथ श्रीवास्तव की कोरोना से हुई मौत

वाराणसी:  हाइड्रोजन ऊर्जा और नैनोसाइंस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर पद्मश्री ओंकारनाथ श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया। रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। ओंकारनाथ 79 साल के थे। 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह सर सुंदरलाल अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
प्रो. श्रीवास्तव भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में एक दिग्गज होने के साथ ही भारत और दक्षिण एशिया के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हाइड्रोजन एनर्जी के उपाध्यक्ष भी थे।

Facebook Comments