भाजपा ने ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के रुप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रमुख 21 स्थानों पर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों और पार्षदों सहित मोर्चों के नेताओं ने दिनभर रक्तदान शिविर, मुफ्त स्वास्थ्य जांच, फल वितरण, भोजन एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यकर्ताओं की ओर से मंदिरों, गुरुद्वारा और अन्य धर्मस्थलों पर विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई और अनेक स्थानों पर हवन भी किए गए।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश भर में शुरु होने वाले ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे होने पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाटन करके किया और साथ ही दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली की सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री पांडा सहित कई कार्यकर्ताओं ने रक्त दान सहित सेवा में अपना योगदान दिया।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज से शुरु हुआ सेवा एवं समर्पण अभियान 21 दिनों तक जारी रहेगा और इस अवधि में समाज सेवा के अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना आयुष्मान भारत शुरु की गई जिसका 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य लाभ मिला है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना, पेंशन योजना, सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने जैसा कार्यक्रम किया गया।
पुष्प विहार में नेत्रहीन दिव्यांगों को वस्त्र एवं भोजन वितरण करने के दौरान अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी के लिए 2022 तक आवास का लक्ष्य रखा है और किसान सम्मान निधि और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अगले 21 दिनों तक होने वाले सेवा एवं समर्पण कार्यक्रमों में जनता को इन सभी कार्यों की जानकारी दी जाएगी ताकि हर कोई इनका सीधा लाभ ले सके।
ताहिरपुर में कुष्टरोगियों के लिए आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर एवं भोजन वितरण कार्यक्रम में आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोई भी योजना देश के अंतिम पायदान पर बैठे इंसान तक पहुंच रहा है। चाहे वह 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मिला लाभ हो या फिर वह 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान देना हो उन्होंने कहा कि सिर्फ 7 सालों में 40 करोड़ बैंक खाता खोलकर आर्थिक समावेश का एक बड़ा उदाहरण पूरे विश्व के सामने नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक मिसाल पेश किया।
प्रदेश के अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम में असम के भाजपा सह-प्रभारी पवन शर्मा, जम्मू-कश्मीर के भाजपा सह-प्रभारी आशीष सूद, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह, रमेश बिधूड़ी एवं हंसराज हंस, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्व सतीश उपाध्याय, विजय गोयल एवं विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी,  अशोक गोयल देवराहा एवं जयवीर राणा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  वासु रुखड़ एवं महिला मोर्चा की अध्यक्षा योगिता सिंह सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Comments