गुर्जर समाज की भाजपा सरकार ने की अपेक्षा: संजय गुर्जर

नोएडा: पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली गुर्जर बिरादरी इस क्षेत्र की करीब 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव को सीधे प्रभावित करते हैं।यहा से भाजपा को अपने पांच विधायक भी दिये है।लेकिन फिर भी भाजपा सरकार ने गुर्जर समाज की अपेक्षा करते हुये किसी को भी मंत्री पद से नहीं नवाजा गया था।इससे गुर्जर बिरादरी में नाराजगी है और उनमें आक्रोश भी पनप रहा है।

कहीं ऐसा न हो कि गुर्जर बिरादरी की यह नाराजगी और आक्रोश आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए परेशानी का कारण बन जाए।विधानसभा चुनाव आते फिर से भाजपा को गुर्जर समाज की याद आ गयी है।इसी को ध्यान में रखते हुये और गुर्जरों को लुभाने के लिए कल मुख्यमंत्री गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का आवरण करने दादरी आ रहे है।इसी विषय पर बोलते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज की अपेक्षा करने वाली भाजपा ने चुनाव नजदीक आते ही अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है।अब भाजपा के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलावा बुन्देलखण्ड व पूर्वाचल के कुछ जिलों में गुर्जर समाज का खासा प्रभाव रखने वालों को अपने पक्ष में कैसे किया जाये।बताते चले कि उत्तर प्रदेश की लगभग 125 विधानसभा सीटों है जिसमें से 75 सीटे ऐसी है जहाँ गुर्जर वोट निर्णायक भूमिका में है और 50 विधानसभा सीटो पर मजबूत आधार है।वही प्रदेश में भाजपा के प्रति गुर्जर समाज की नाराजगी का फायदा उठाकर व समाज का सम्मान करते हुये पीस पार्टी ने प्रदेश की कमान गुर्जर समाज के जनप्रिय नेता संजय गुर्जर के हाथ में देकर गुर्जरों को एकजुट करने की कोशिश की है।
इसी कारण गुर्जर समाज का एक बड़ा तबका पीस पार्टी के साथ लामबन्द हो गया है और पीस पार्टी में अधिक गुर्जर समाज को टिकट व पद देने की घोषणा से कई दलो की बेचेनी बढ़ गयी है।बात करे आकड़ो की तो 2012 में समाजवादी पार्टी 80 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज की वजह से चुनाव जीती थी। 2017 में गुर्जर समाज के किसी टिकाऊ नेता को बडी जिम्मेवारी नही देने से सपा सत्ता से बाहर हो गयी थी।अब पीस पार्टी ने गुर्जर समाज को बड़ी जिम्मेवारी देकर बीजेपी के अभेद किले में सेंध लगा दी है। चुनाव आते ही भाजपा ने जाट समाज के बाद गुर्जर समाज को साधने का बड़ा प्रयास किया है। संजय गुर्जर ने कहा है कि भाजपा दादरी स्थित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का आवरण करके गुर्जरों को खुश करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस से कुछ होने वाला नही है। गुर्जर समाज पीस पार्टी के साथ लामबन्द हो गया है।कुछ आने निजी स्वार्थों के लिए बीजेपी की जय जयकार कर रहे है।लेकिन ऐसे लोगों को चुनाव में पता चल जायेगा की बिजेपी गुर्जर समाज की हत्यारी पार्टी है।राज्यस्थान में 73 गुर्जर समाज के लोगो की हत्या करवा कर आज उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहा है।वही दूसरी ओर पीस पार्टी पूरे देश गुर्जर समाज को साथ लेकर चल रही है।

Facebook Comments