डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया वृक्षारोपण

पटना :  भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजेश यादव के अध्यक्षता में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण पखवारे के तहत वृक्षारोपण का आयोजन पटना ग्रामीण ज्ञान निकेतन स्कूल के सामने सोना प्लेस के पास,गोला रोड में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू शामिल हुए।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया की श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  ने इस देश के अखंडता हेतु बलिदान दिया था इस लिए भाजपा प्रत्येक वर्ष उनके शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मानती है और वृक्षारोपण पखवारे का आयोजन करती है ताकि समाज को सुध वातावरण मिल सके । श्री राजू ने बताया की  पार्टी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष पूरे प्रदेश में 75000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के प्रत्येक जिले में वृक्षारोपण कर रही है ।इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश पासवान,मनीषा, प्रदेश प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव,विकास सिंह,आनंद मिश्रा, भोला थापा, इंद्रजीत कुमार एवं कुन्दन कुमार उपस्थित थे।कल इसी क्रम में जहानाबाद में वृक्षारोपण किया जायेगा।

Facebook Comments