भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिव मंदिर में जा कर पूजा, अर्चना की
Date posted: 4 March 2019

नई दिल्ली, 04 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के एक प्रमुख शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा, अर्चना की। श्री तिवारी बाबर पुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचे और गंगा जल एवं दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया एवं पूजा, अर्चना की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कैलाश जैन, निगम पार्षद श्री प्रवेश शर्मा, श्रीमती कुसुम तोमर, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष सिंह, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र खंडेलवाल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान शिव के करोड़ों श्रद्धालु आज के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं एवं विभिन्न कार्यों की सिद्धि की कामना करते हैं भगवान शिव को अपनी श्रद्धा अनुसार कोई भोले भंडारी तो कोई वरदानी के नाम से पुकारता है। मैं भगवान शिव से कामना करता हूं कि वह समाज से अभाव का अंत कर हर दीन, दुखी, शोषित, पीड़ित, वंचित व्यक्ति की पीड़ा हरे और उनके जीवन में खुशियां लाएं। मैं समग्र राष्ट्र के सुख समृद्धि एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।
Facebook Comments