बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

नोएडा:  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नोएडा महानगर ने डीएनडी फ्लाईओवर पर किसान सम्मेलन में जाते हुए किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद “वीरेंद्र सिंह मस्त” का स्वागत जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना के अध्यक्षता मे सैकड़ों  किसानों के साथ फूल मालाओं से भव्य  स्वागत किया गया और उनके साथ किसान सम्मेलन जेवर में सैकड़ों किसानों के साथ सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री तेजा गुर्जर जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानो  के हक के लिए लगातार 2014 से अब तक काम किया।

इस सम्मेलन को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों के लिए काम किया हूं। किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम 70 वर्षो में नहीं हुआ वो काम प्रधानमंत्री ने करके दिखाया। किसानों के लिए किसान हेल्थ कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों योजना किसानों के लिए बनाया गया जो सफल साबित हुआ। उन्होंने किसानों से कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताए और फिर से उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाए।इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रवि यादव, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रभारी व क्षेत्रीय मंत्री  वरुण मालिक जी , गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष विजय भाटी जी , जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर जी , किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ चंद्र, जिला महामंत्री घनश्याम यादव मुक्तानंद शर्मा , गौतमबुद्ध नगर के जिला महामंत्री अमित भाटी ,  नोएडा महानगर के जिला उपाध्यक्ष मूलचंद शर्मा, इंद्राज खटाना , पप्पू प्रधान , जिला मंत्री साहिल शर्मा , अनिल मास्टर जी, सतपाल अवाना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार झा , जिला सह मीडिया प्रभारी सौरव बैसोया , जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष चरण सिंह प्रधान , जिला कार्यालय प्रभारी अभय त्यागी, जिला कार्यकारणी सदस्य विजय अवाना , अशोक यादव , भागवत दयाल शर्मा , भगत शर्मा  और मंडल अध्यक्ष  प्रमोद कुमार, शक्ति सिंह, सुरेश चंद्र  चौहान , संकित तंवर , महेश गौतम, एवम मंडल महामंत्री हिमांशु शर्मा, सौकित  प्रवीण तोमर, बबलू यादव वा मुकेश शर्मा, अनुज यादव, सहित सैकड़ों कि संख्या में किसान मौजूद रहे।

Facebook Comments