तुगलकाबाद क्षेत्र में पानी की कालाबाजारी हो रही है: विक्रम बिधूड़ी
Date posted: 11 August 2020
नई दिल्ली: तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हो रही पानी की समस्या के विरोध में दिल्ली भाजपा प्रदेश मंत्री विक्रम बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने ओखला जल बोर्ड के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पानी की समस्या का समाधान अगले तीन दिनों में कर दिया जाएगा।
विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि तुगलकाबाद क्षेत्र में पानी की कालाबाजारी हो रही है और जो वादा करके आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी कि सभी लोगों को 700 लीटर पानी फ्री देंगे लेकिन 7 लीटर पानी भी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पानी की गंभीर समस्या है लेकिन स्थानीय विधायक और जल बोर्ड के अधिकारी इसका समाधान नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ओखला जल बोर्ड के ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
Facebook Comments