बॉलीवुड सिंगर ने हनी सिंह ने फेलिक्स अस्पताल में लगवाया कोरोनारोधी टीका

नोएडा: नोएडा के सैक्टर- 137 फेलिक्स अस्पताल में बुधवार को बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को बिना डरे आगे बड़ कर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में कोविड वैक्सीन की प्रकिया की सराहना।

अस्पताल पर हैंड हाइजीन, कोविन पंजीकरण से लेकर वैक्सीन लगवाने तक पूरी प्रक्रिया निर्धारित नियमों के साथ होती है। अस्पताल स्टाफ की प्रशंसा कर कहा कि, हम सभी को कोरोना वारियर्स को धन्यवाद कहना चाहिए। जो हमारे साथ कोरोना महामारी में डटकर खड़े हैं। जनता को संदेश दिया की हम लोगों को टीका लगवाने के बाद भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए हैंड हाइजीन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का ध्यान रखें। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है वह टीका लगवा ले। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मरीजों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शहर की जनता को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है।

हम सबको इस महामारी से जिम्मेदारी के साथ लड़ना है। जिससे कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से निपटा जा सके। फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि वह उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करते हैं, जो इसके पात्र हैं। हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बना सकते हैं। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है।टीका लगवाने के बाद भी लोगों को बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। इसके अलावा समय समय पर कोरोना जांच भी कराते रहना चाहिए। लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करना चाहिए।

Facebook Comments