CBI ने पूर्व रेल अधिकारी को किया गिरफ्तार, 2.75 करोड़ रुपये, सोना बरामद

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने ए.के. भारतीय रेलवे के पूर्व प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता कथपाल, जो पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैनात थे, एक कथित भ्रष्टाचार मामले में और नौ स्थानों पर तलाशी के दौरान 2.75 करोड़ रुपये नकद और 23 किलोग्राम सोना बरामद किया।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि 1984 बैच के आईआरएसएमई अधिकारी कथपाल, जो पहले चेन्नई में आईसीएफ पेरंबूर में तैनात थे, को 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Facebook Comments