केंद्र ने 30 सितंबर तक कोविड रोकथाम उपायों का विस्तार किया
Date posted: 28 August 2021
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को मौजूदा कोविड-19 रोकथाम उपायों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है और राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणद्वारा जारी पूर्व के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश में, मंत्रालय ने कहा, “आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में, निर्देश दिया जाता है कि गृह मंत्रालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताए गए कोविड -19 के रोकथाम के उपाय 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेंगे।”
Facebook Comments