उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन का कराई ऑडिट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के सहयोग से जीवनदायी गैस, ऑक्सीजन का ऑडिट करा रही है। मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकों के साथ एक वर्चुअल बैठक में कहा, “किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, चाहे वह निजी हो या सरकारी।

समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी के कारण हो रही है। हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन ऑडिट कराने जा रहे हैं। ऑक्सीजन की मांग, आपूर्ति और वितरण के लिए लाइव ट्रैकिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।”

Facebook Comments