सीटू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया मांग दिवस सरकार को भेजा ज्ञापन

नोएडा:  संगठित असंगठित क्षेत्र के मेहनतकशों की ज्वलंत मांगों/ समस्याओं को लेकर सीटू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार 10 जून 2021 को मांग दिवस मनाते हुए सीटू गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने जनपद में दर्जनों स्थानों पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रेखांकित किया तथा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर प्रदर्शन कर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा इस अवसर पर बोलते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार मजदूरों की बढ़ती तकलीफों व परेशानियों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है इसलिए मजबूर होकर हमें बार-बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है |

हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि बिना राशन कार्ड धारक गरीब मजदूरों को फ्री राशन दिया जाए और आर्थिक मदद के लिए प्रति माह प्रति परिवार ₹7500 दिया जाए तथा नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स से लिया जाने वाला किराया माफ किया जाए तथा पीएम स्व निधि योजना के तहत जिन्होंने लोन ले रखा है उसे भी माफ किया जाए, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को रोजगार को चलाने हेतु प्राधिकरण वेंडर्स की ₹10000 देकर आर्थिक मदद करें तथा पथ विक्रेताओं को रोजगार करने से न रोका जाए तथा सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को भी आधी क्षमता के साथ बाजार लगाने की अनुमति दी जाए ताकि उनकी भी जीविका चल सके, सभी को वैक्सीन लगाई जाए और स्वास्थ सेवाओं को बेहतर किया जाए तथा मजदूरों की छंटनी, वेतन कटौती पर पूर्णता रोक लगाई जाए, जैसी दर्जनों मांग है जो हम सरकार के सामने लगातार रख रहे हैं। 
सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व व संबोधन सीटू नेता राम स्वारथ, भरत डेंजर, राजकरण सिंह, पूनम देवी, मुकेश राघव, सुखलाल, पिंकी देवी, रेखा चौहान, गुड़िया, रिंकी, चंदा बेगम आदि ने किया।

 

Facebook Comments