लखीमपुर मामले को लेकर कांग्रेस देशभर में राजभवन के बाहर करेगी मौन विरोध

नई दिल्ली: लखीमपुर मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर, कांग्रेस पार्टी देशभर में सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सुबह 10 से 1 बजे तक मौन व्रत रखेगी। दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और उनके बेटे सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हालांकि हो गई है। कांग्रेस ने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को राजभवनों या केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मौन व्रत करने के लिए कहा है। पार्टी के अनुसार, कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मांग को लेकर सोमवार को राजभवन के बाहर मौन धरने पर बैठेंगे।

Facebook Comments