काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने इमरान प्रतापगढ़ी का किया फूल मालाओं से जोरदार स्वागत
Date posted: 27 September 2021

नोएडा: नोएड़ा महानगर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन जनाब गुड्डू खान के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चैयरमेन मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का मुरादाबाद जाते समय नोएड़ा के शशि चोक पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।मुख्यरूप से उपस्थित महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि अब समय काँग्रेस का आने वाला है जनता भाजपा के राज में त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है युवाओं के प्रेणाश्रोत जनाब इमरान प्रतापगढ़ी हर कार्यकर्ता के साथ खड़े रहने वाले नेता है।उनके स्वागत में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । उत्तर प्रदेश में जनता ने मन बना लिया है भाजपा को सत्ता से बाहर करने है। आदरनीय प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में जनता के हितों के लिए काँग्रेस कार्यकर्ता सँघर्ष कर रहे है और करते रहंगे इमरान प्रतापगढ़ी सदैव समाज की आवाज को उठाते रहते है।अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी ने कहा है कि अल्पसंख्यक समाज को काँग्रेस पार्टी ने बहुत मान सम्मान दिया है अब हमारा फर्ज बनता है हम तन मन धन से काँग्रेस पार्टी को मजबूत करें जिससे यूपी में प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने।राष्ट्रीय चैयरमेन इमरान प्रतापगढ़ी ने सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओ का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि एक साथ मिलकर जनता के लिए कार्य करो भाजपा का समय जाने वाला है।झूठ का पुलिन्दा ज्यादा दिन नही चलता है। हम सबको मिलकर प्रियंका गाँधी के हाथों को मजबूत करना होगा।स्वागत करने वालो में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन, अल्पसंख्यक महासचिव लियाक़त चौधरी,यूपी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,काँग्रेस नेता यतेद्रं शर्मा,महासचिव रामकुमार शर्मा,सचिव उपदेश श्रीवास्तव,मोमिन खान,सदाम आलम,दिशांत चौधरी,आसिफ मसूरी,राजा,कलाम,नोशाद, दिलशाद,असरफ खान,इरफान सेफी,रिजवान चौधरी,नदीम भाटी,आरिफ,महासचिव आउटरीच विक्रम चौधरी सहित सैकड़ों कि संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments