कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में शुरू हुए तीन दिवसीय महा-जनसंपर्क अभियान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा के निर्देशन व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में शुरू हुए तीन दिवसीय महा-जनसंपर्क अभियान की कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला को ग्राम पंचायत हबीबपुर की जिम्मेदारी दी गयी है व तय कार्यक्रम के अनुसार संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस अवसर पर हबीबपुर गांव में पहुँचने पर सभी कांग्रेसियों का स्वागत समाजसेवी बाबू राम व सुंदर नेता जी द्वारा किया गया, वरिष्ठ समाजसेवी व अध्यापक रामकुमार चंदेल के आवास पर कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए दीपक भाटी  चोटीवाला ने सभी प्रबुद्धजनों और युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि पूर्व स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के अलावा बाकी सभी राजनितिक दलों पर आपने भरोसा जताया है परन्तु समस्याएं जस की तस है इसलिए इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मौका देकर देखे बदलाव जरूर आएगा। 
महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत कल हबीबपुर ग्राम पंचायत के सहायक ग्राम सुत्याना में प्रभातफेरी व श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की जाएगी व स्व० राजीव गाँधी जयंती पर पुष्पांजलि देने के बाद सफाईकर्मियों,आंगनवाड़ी बहनो व समाजसेवियों को सम्मानित कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया जायेगा।
हबीबपुर ग्राम में संपर्क अभियान के दौरान बाबूराम,सुन्दर नेता जी,संजय नेता जी,रविंदर शर्मा,पूर्व प्रधान नरेंद्र,निशांत चंदेला,ललित नागर,हरीश,कपिल,विवेक,विपिन तेजपाल,प्रवीण चंदेला,रोहित चंदेला,सुमित,अरुण,कुलदीप,उदयराम सिंह,जितेंद्र शर्मा,राधे,वेदप्रकाश,बेगराज,धर्मवीर सिंह,राजवीर कसाना ,ओमकार सिंह,नंदकिशोर वर्मा,श्रुति कुमारी,भारत,निखिल,अर्पित,रूपेश भाटी,सचिन भाटी,युवराज जिंदल,हर्षित भाटी,मोनू जाटव,पियूष जाटव,मोहित भाटी आदि ग्रामीण व युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता साथ रहे।

Facebook Comments