वाराणसी में महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य तेजी से जारी

लखनऊ:  प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने का कार्य प्राथमिकता के साथ तीव्र गति से जारी है। इसी क्रम में जनपद वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय चिकित्सालय में 50 शैय्या वाले महिला चिकित्सालय के भवन निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। शासन ने इस निर्माण कार्य के लिए पाँचवी किश्त के रूप में रू0 663.05 लाख (छः करोड़ तिरसठ लाख पांच हजार रूपये मात्र) अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है। पाँचवी किश्त की मंजूरी निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत रू0 2782.47 लाख के सापेक्ष की गयी है।
ज्ञात हो इस निर्माण के लिए पूर्व में कुल लागत रू0 2188.43 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई थी, जिसके सापेक्ष चार किश्तों में कुल रू0 1980.3 लाख धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। अब शासन ने पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष पाँचवी किशन को मंजूरी दी है।

Facebook Comments