कोरोना को मात देने का सिलसिला जारी, आंकड़ा पहुंचा 94 फीसदी के पारः मंगल पांडेय
Date posted: 14 October 2020

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना को पराजित करने का सिलसिला जारी है और यह आंकड़ा 94.21 फीसदी पहुंच चुका है। अभी वर्तमान में 10, 538 एक्टिव मरीज सूबे के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। इनमें से अधिकांश अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना का प्रसार रोकने में आशातीत सफलता मिल रही है। स्थिति यह है कि सूबे में जहां कोरोना के संक्रमण दर में कमी आई है, वहीं रिकवरी रेट में भी निरंतर इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सैंपल की जांच और उनके बेहतर इलाज को लेकर सजग ही नहीं बल्कि संक्लपित भी है और जांच कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर काबू पाने के लिए राजधानी के बड़े अस्पतालों से लेकर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सैंपल जांच की व्यवस्था की। साथ ही कोरोना से पीड़ित मरीजों को बेहतर उपचार सहित कोरेंटाइन कर उनकी लगातार माॅनिटिरिंग की जाती रही। इसका परिणाम है कि सूबे में जहां जांच में तेजी आई, वहीं रिकवरी रेट में बिहार आज देश के पहले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना के साथ-साथ लोकतंत्र का महापर्व विधान सभा चुनाव भी है। इस स्थिति में लोगों को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना बहुत ही जरूरी है। चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है।
Facebook Comments