गीता जयंती समारोह को लेकर अभियान की कोर कमिटि की बैठक संपन्न

पटना: बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आगामी 3 दिसम्बर, 2022 को साहित्य सम्मेलन भवन के सभागार में “ गीता जयंती समारोह “ आयोजित किया जायेगा। श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में कंकड़बाग के सावित्री सदन में आयोजित अभियान की कोर कमिटि की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में भगवान श्री कृष्ण जी के श्रीमुख से निकली वाणी गीता जी के संदेश को लोगों के बीच घर-घर पहुँचाने के संकल्प पर बेहद खुशी जाहिर की गयी।अभियान द्वारा अभी तक 90 हजार से ऊपर श्रीमद्भगवदगीता बिहार समेत संपूर्ण भारत के लोगों के बीच निःशुल्क सप्रेम भेंट करने के कदम को सच्ची भागवत सेवा कहा गया।श्री मिश्र ने कहा की मोक्षदा एकादशी के दिन श्रीमद्भगवदगीता की 5159 वी वर्षगाँठ काफी धूम-धाम से पटना में मनाई जायेगी।
बैठक में श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के कोर ग्रूप के सदस्य पत्रकार रत्नेश आनंद, बिपिन भारती एवं निरंजन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।

Facebook Comments