केंद्र एवं राज्य के संयुक्त बेहतर प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी: डॉ. प्रेम

पटना:  केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राज्य एवं देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है। अब प्रतिदिन ठीक होने वाले की संख्या बढ़ रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है। खुशी की बात है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 6.5 पर्सेंट हो गई है। मरने वालों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है। पहले से अब स्वास्थ्य व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटिलेटर, की पहले से अधिक व्यबस्था के कारण अब गंभीर रूप से संक्रमित मरीज को भी बचाया जा रहा है।

आज ही देश में पिछले 24 घंटे में 3,10,580 नए संक्रमित मिले तो, वही ठीक होने वाले 3,62,367 लोग थे। अभी तक देश में 31 करोड़, 3 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई और 18 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 2 करोड़ से अधिक लोग स्वस्थ होकर के अपने- अपने घरों को लौट चुके हैं। बिहार में पिछले 10 दिनों में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट हुई है। पहले जहां संक्रमितों का प्रतिशत14.04 था वही अभी 6.5 पर्सेंट है। संक्रमण में कमी से लोगों में आशा का संचार हुआ है। बिहार में 5 लाख 58 हजार मरीज ठीक हुए हैं। 82,486 इलाजरत है। यह सब केंद्र-राज्य ,सरकार के संयुक्त प्रयासों से, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार से, लॉकडाउन के पालन से, वैक्सीनेशन से, कोरोना गाइडलाइन के पालन से, संभव हो सका है। आशा करते हैं जल्द ही कोरोना की दूसरी लहर से राज्य और देश निजात पाएगा और कोविड-19 पर विजय प्राप्त करेगा।

Facebook Comments