सड़क के निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार, दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई: प्रवीण भारतीय

बुलंदशहर: बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद क्षेत्र के गांव बालका से पोथ गांव तक लगभग 6 महीने पूर्व डाबर की सड़क का निर्माण हुआ था जिस सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया जिस कारण सड़क जगह-जगह से गड्ढा युक्त एवं सड़क उखड़नी प्रारंभ हो चुकी है सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सक्रिय सदस्य बॉबी गुर्जर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती मीनू राणा को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि औरंगाबाद क्षेत्र के बालका गांव से पोथ गांव तक काली सड़क का निर्माण लगभग 6 महीने पूर्व हुआ था जिस सड़क के निर्माण में ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया जिस वजह से सड़क उखड़नी प्रारंभ हो चुकी है सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं आए दिन इन गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा को सौंप कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा अगर जल्द ही इस सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।

Facebook Comments