प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा समर्पण अभियान’ के रुप में मनाएगी दिल्ली भाजपा

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को दिल्ली में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान के रुप में मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत कल से हो रही है। कल दिल्ली भर में 21 प्रमुख स्थानों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि कमला नगर में रक्तदान शिविर, नजफगढ़ में किसान सम्मान, पुष्प विहार में नेत्रहीन व्यक्तियों को अंगवस्त्र वितरण एवं भंडारा, मेहता चौक महरौली में ऑटोचालक सम्मान समारोह, बुद्ध विहार में हवन एवं भंडारा, बाबा हरिदास नगर टीकरी बार्डर में कुष्ठ रोगियों को अंगवस्त्र एवं दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण, श्रीनिवासपुरी में टैबलेट वितरण, बदरपुर में फल एवं भोजन वितरण एवं दल्लुपुरा गांव में म्युजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कल होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्व विजय गोयल, सतीश उपाध्याय एवं विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सर्व कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

Facebook Comments