दिल्ली सरकार ने कोरोना रोगियों को घर पर ही ऑक्सीजन देने का किया निर्णय

नई दिल्ली:  दिल्ली में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 90 हजार के पार जा चुकी है। प्रतिदिन तीन सौ से अधिक कोरोना रोगी रोगी दम तोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार ने कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। होम आइसोलेशन वाले कोरोना रोगियों को भी अब उनकी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने एक विशेष आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड की जानकारी और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देनी होगी।

Facebook Comments