भाजपा मीडिया विभाग ने पत्रकार नीलम शर्मा के निधन पर किया शोक व्यक्त
Date posted: 18 August 2019

पटना: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया विभाग ने दूरदर्शन की वरिष्ठ ऐंकर और ‘बड़ी चर्चा’ व ‘तेजस्विनी’ जैसे कार्यक्रमों की सफल प्रस्तोता नीलम शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने ‘तेजस्विनी’ को खो दिया । दूरदर्शन के साथ कैरियर की शुरूआत करने वाली पत्रकार नीलम शर्मा नारी सशक्तिकरण के साथ पत्रकारिता की एक सशक्त हस्ताक्षर रहीं । इन्हें नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया था] यह नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने वाला भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है । उन्हें उनके व्यक्तित्व] सादगी व दूरदर्शन के सफरनामा के साथ हीं नारी सशक्तिकरण की बुलंद पहचान के लिए हमेशा याद किया जाएगा ।
पत्रकार नीलम शर्मा के निधन पर भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख व प्रदेश उपाध्यक्ष नितिश मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता नवल किशोर यादव प्रेमरंजन पटेल संजय टाईगर सुरेश रूंगटा अजीत चौधरी मनोज शर्मा निखिल आनंद प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण चंद्र राय राकेश सिंह अशोक भट्ट राजीव रंजन पंकज सिंह संतोष पाठक अरविंद ठाकुर ने दुख व्यक्त करे हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।
Facebook Comments