उप मुख्यमंत्री ने कनाडा हाई कमीशन के फस्र्ट सेकरेट्री, पाॅलिटिकल रिलेशन्स से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ: दिनांक: 11 फरवरी, 2019 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में कनाडा हाई कमीशन के फस्र्ट सेकरेट्री, पाॅलिटिकल रिलेशन्स श्री पीटर बण्डी से शिष्टाचार भेंट की। श्री बण्डी ने उप मुख्यमंत्री से प्रदेश एवं देश में राजनीतिक सम्बन्धों पर चर्चा की एवं प्रदेश के विकास कार्यों के बारे में जानने की कोशिश की।
डा0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों यथा- इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक उत्पाद, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, विनिवेश एवं आई.टी. सेक्टर आदि में अभूतपूर्व प्रगति हुयी है। उप मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, आई.आई.एम. आदि की विशेष तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आई.टी. क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भारत में नम्बर-1 राज्य बना है।
श्री पीटर बण्डी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद कनाडा के साथ व्यवसायिक सम्बन्धों में बड़ी तेजी से प्रगति एवं प्रगाढ़ता आयी है। उन्होंने कहा कि यू0एन0 में कई मुद्दों पर कनाडा एवं भारत सहमति के साथ मतदान करते हैं।

Facebook Comments