डीएम सुहास एलवाई, प्रवीण को मिली 4 करोड़ सम्मान राशि,अर्जुन भाटी को 25 लाख

नोएडा: टोक्यो ओलंपिक में अपने देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मेरठ में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।यहा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यूपी के छः खिलाड़़ियों को 1.50 करोड़ की धनराशि पुरस्कार में दी।वही कार्यक्रम के दौरान हर खिलाड़ी को 25-25 लाख रुपए प्रदान किए गये।

इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई और नोएडा के एथलीट हाईजंपर प्रवीन कुमार को टोक्यो में रजत पदक जीतने पर चार  करोड़ रुपए की धनराशि देकर पुरस्कृत किया।इसके अलावा नोएडा के ही रहने वाले वरुण भाटी को 25 लाख की धनराशि प्रदान की।आपको बता दे कि इस सम्मान समारोह में टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले आठ पैरालिंपियन को 25-25 लाख रुपए सम्मान स्वरूप प्रदान किए गये।
 सभी छः खिलाड़ियों को सरकार द्वारा सम्मान राशि दी गयी।इन छः खिलाड़ियों में गौतमबुद्धनगर के एथलीट वरुण सिंह भाटी, इटावा के एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैराशूटर दीपेंदर सिहं, बागपत के पैराशूटर आकाश, मेरठ के पैरा आर्चर विवेक चिकारा, मुजफ्फरनगर की पैरा आर्चर ज्योति बालियान शामिल हैं।छः खिलाड़ियों को सहभागिता पुरस्कार भी दिया जायेगा।जबकि गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई और नोएडा के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार दोनों को रजत पदक जीतने पर 4-4 करोड़ रुपए दिए गये।दोनों खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए प्रदेश स्तर की सम्मान राशि और 2 करोड़ रुपए राष्ट्रीय पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
सम्मान राशि मिलने पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने खुशी जताते हुए कहा कि इस साल  उनके खेल ने वह सब कुछ दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।बता दें कि सुहास ने पैरा ओलंपिक में बैंडमिंटन में रजत पदक जीता था।इसके लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार देने की भी घोषणा हो चुकी है।वही दूसरी ओर एथलीट वरुण भाटी इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में भी ब्रॉन्ज मेडल लोंग जंप में प्राप्त कर चुके हैं।

Facebook Comments