ED ने 605 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में SBBEL परिसर में तलाशी ली

नई दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने श्री बांके बिहारी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एसबीबीईएल) के 605 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में अमर चंद गुप्ता, राम लला गुप्ता, राज कुमार गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों के परिसरों में छापे मारे। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने मंगलवार को कई स्थानों पर छापे मारे।

ईडी ने एसबीबीईएल,उसके निदेशकों अमर चंद गुप्ता और अन्य अज्ञात लोक सेवकों या व्यक्तियों के खिलाफ 605 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए सीबीआई एफआईआर के आधार पर धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था।

Facebook Comments