प्रदेश के 17,615 हे0 गन्ना खेतों में करायी गयी ड्रिप इरीगेशन संयंत्रों की स्थापना

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की खेती में लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ड्रिप इरीगेशन संयंत्रों की स्थापना की है। इसके तहत विगत साढे़ तीन वर्षों में 17,615 हे0 गन्ना खेती में विभाग द्वारा ड्रिप इरीगेशन संयंत्र की स्थापना करायी गई।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर.भूसरेड्डी ने बताया कि यह व्यवस्था सिंचाई की एक उन्नत तकनीक है। ड्रिप इरीगेशन संयंत्रों की स्थापना से 50 प्रतिशत तक सिंचाई जल की बचत होगी और क्षार युक्त व कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी गन्ना खेती की जा सकेगी।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि ड्रिप सिंचाई व्यवस्था से खेतों में सिंचाई जल के साथ पोषक तत्वों के प्रयोग फर्टिगेशन से 50 प्रतिशत रासायनिक उर्वरकों की बचत होगी और फसल में खरपतवारों का नियंत्रण भी आसान होगा।

Facebook Comments