करप्शन फ्री इंडिया संगठन का ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार, समस्याओं के खिलाफ जल्द होगा आंदोलन

दनकौर: दनकौर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में समस्याओं के समाधान एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन का विस्तार करने हेतु गिरधरपुर निवासी रतन सिंह भाटी के आवास पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा क्षेत्र की की जा रही अपेक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा नत्थू राम भाटी ने एवं संचालन जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गिरधरपुर गांव में बैठक कर संगठन का विस्तार करते हुए सदर तहसील अध्यक्ष कमल भाटी, तहसील उपाध्यक्ष मनोज भाटी महासचिव विनोद भाटी एवं सचिव पद पर राहुल भाटी को जिम्मेदारी सौंपी।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि गौतम बुध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा क्षेत्र के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव में बिजली पानी सड़क स्ट्रीट लाइट आदि की समस्याएं बनी हुई है वही प्राइमरी स्कूल स्थिति बहुत खराब है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां व डॉक्टर तक नहीं मिलते। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं के खिलाफ गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस दौरान-जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान यतेंद्र नागर ग्राम अध्यक्ष इमलियाका,  पंकज खारी, नीरज भाटी जिला सचिव,रविन्द्र भाटी,ब्रह्मपाल प्रधान, रविंद्र प्रधान,नत्थू, गजराज प्रधान, कपिल भाटी ,तेज सिंह, गोपाल, सोनू खटाना, सिबबी भाटी, लाला भाटी कपिल, राहुल भाटी, राजवीर भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments