समय-समय पर सरकार द्वारा जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें: स्वतंत्र देव सिंह
Date posted: 23 April 2020

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की की जनता ने भी जिस तरह से धैर्य रखते हुए संयम के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही है, वह अभूतपूर्व है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जहां पूरी दुनिया में तबाही मचाने में जुटा है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन रात योजनापूर्वक कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में जुटी है।
उन्होंने कहा वैश्विक आपदा के संकट के समय हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं का भी यह दायित्व बनता है कि कही पर भी कोई गरीब भूखा न रह जाये हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचे इसके लिए योजनापूर्वक कार्य करते हुए आमजन को सोशल डिस्टेंन्सिंग के लिए प्रेरित करंे और आग्रह करंे कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल जी ने आज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियांे व पार्टी के पश्चिम, बृज एवं कानपुर क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिलाध्यक्षांे से संवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए, सभी को राशन सामग्री उपलब्ध होने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों। पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जन को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता लगातार सराहनीय ढंग से कार्य कर रहे है। हमंे लगातार बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना होगा ताकि हर गरीब व जरूरतमंद को भोजन व राशन उपलब्ध हो सके।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी पदाधिकारियों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए पंच-आग्रह को पूरा करने के संदर्भ में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान #Feedtheneedy, फेस कवर के निर्माण व उपयोग को बढ़ाने, PM Cares & Fund में 40 लोगों से योगदान कराने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने समेत जनहित के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली व इनको तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट की इस घड़ी में हमें नागरिक के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स की भी चिंता करनी है। सभी सेवा अभियान/कार्यक्रमों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लॉकडाउन के नियमांे का पालन करना है और सोशल डिस्टेंन्सिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना है।
Facebook Comments