भाजपा ने दिल्ली में 46 लाख 77 हजार 189 लोगों तक खाद्य सामग्री एवं भोजन पहुंचाया गया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर दिल्ली में #feedtheneedy मुहिम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन लाखों लोगों को फूड पैकेट्स व मोदी किट का वितरण कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने दिल्ली में लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए किए जा रहे सेवाकार्यों, भोजन, खाद्य सामग्री व सेनेटाइजेशन की निरंतर रिपोर्ट ले रहे हैं।
#feedtheneedy के संयोजक व प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, राशन सामग्री के किट उपलबध कराने में जुटे हुए है। कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सामुदायिक किचन संचालित की जा रही है जहां रोजाना बेहतर गुणवत्ता के साथ लाखों पैकेट खाना बनाया जा रहा है। दिल्ली के तमाम क्षेत्रों में ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन तक राशन पहुंचाया जा सके। सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए श्री चहल ने कहा कि यह दिल्ली वासियों के सहयोग का ही परिणाम है की कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी अब टूट रही है। आपसे आग्रह है कि ऐसे ही संयम और धैर्य बनाए रखें, हम एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं।

#feedtheneedy कार्यक्रम के सह-संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर ने बताया कि दैनिक रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल मिलाकर अब तक दिल्ली में 46 लाख 77 हजार 189 लोगों तक खाद्य सामग्री एवं भोजन पहुंचाया जा चुका है। दिल्ली में 23 अप्रैल को 1 लाख 92 हजार 947 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट और 16 हजार 615 लोगों को राशन के साथ अन्य जरूरी सामान वितरित किए गए, जिससे 2 लाख 09 हजार 562 लाभान्वित हुए। #feedtheneedy योजना के तहत आज तक पश्चिमी दिल्ली के 2 लाख 49 हजार 821 लोग, केशवपुरम के 7 लाख 28 हजार 457, नजफगढ़ के 2 लाख 79 हजार 395, उत्तर पश्चिमी के 3 लाख 74 हजार 307, बाहरी दिल्ली के 2 लाख 30 हजार 109, दक्षिणी दिल्ली के 2 लाख 90 हजार 427, महरौली के 4 लाख 12 हजार 827, मयूर विहार के 1 लाख 81 हजार 215, शाहदरा के 68 हजार 267, नवीन शाहदरा के 2 लाख 56 हजार 251, उत्तर पूर्वी के 5 लाख 41 हजार 300, नई दिल्ली के 2 लाख 85 हजार 796, करोल बाग के 4 लाख 03 हजार 170, चांदनी चौक के 3 लाख 75 हजार 847 जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए हैं।

Facebook Comments