संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं ने रखा व्रत

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में अहोई माता अष्टमी पर सेक्टर के जे ब्लॉक स्थित मिनाक्षी नागर के आवास पर मिलकर सभी महिलाएं ने पूजा की।बता दे कि कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है।इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुखी जीवन के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत और प्रार्थना करती हैं।इसके अलावा निसंतान महिलाएं संतान प्राप्ति की कामना के साथ व्रत करती हैं।

ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत रखने से संतान से सभी संकट दूर हो जाते हैं।इस दिन महिलाएं पूरे विधि-विधान के साथ अहोई माता की पूजा-अर्चना कर संतान के सुख की प्रार्थना करती हैं और तारों के दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं।
इस मौके पर मीनाक्षी नागर, मनोज नागर, उशा चावड़ा ,रविता भाटी, प्रीति भाटी , ललिता चावड़ा, पूनम भाटी,एकता भाटी, प्रियंका,अर्चना आदि महिलाए मौजूद रही।

Facebook Comments