गणतंत्र दिवस पर बच्चों को जूतों और जुराबों का निःशुल्क वितरण

नोएडा: 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा बच्चों को कड़ाके की सर्दी से निजात दिलाने के लिए जूतों और जुराबों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 53 गिझोड़ में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को 26 जनवरी के महत्व के बारे में बताया कि 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सनी सिंह ने की। वितरण समारोह से पहले बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य इन बच्चों को प्रोत्साहित करना एवं समाज को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर सनी सिंह, आकाश शर्मा, सोनू सिंह, संदीप पाठक, सुधीर राय, मोहन साह, मुकेश सिंह, राहुल शर्मा, मनीष पांडेय, दीनबंधु, कुलदीप, सचिन सिंह, मौसिम खान, रंजीत कुमार, अर्जुन सिंह, ओमपाल के अलावा कई युवा साथी उपस्थित रहे।

Facebook Comments