गडकरी के मंत्रालय ने रचा इतिहास, 33 किमी प्रतिदिन राजमार्ग का हो रहा निर्माण

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना काल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में पहली बार 33 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग निर्माण हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे एक नया रिकॉर्ड बताया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बताया कि, “मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 11,035 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो चुका है।

आज की तारीख में करीब 33 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि यह कोरोना काल में हासिल हुई है।”

Facebook Comments