नोएडा में हुआ महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन

नोएडा: पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से 11वे महाकौथिग मेले का आज भव्य आयोजन हुआ।आज महाकौथिग के प्रथम दिन का शुभारंभ बाबा केदारनाथ का आह्वाहन कर हवन पूजन के साथ महाकौथिग मेले का शुभारंभ हुआ। गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा व नोएडा के  आदित्य घिल्डियाल के करकमलों द्वारा उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिसके बाद माउंटेन पीपुल फाउंडेशन बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जिसमे शंख क्रिया,मंत्र क्रिया, योग नृत्य,शिव तांडव,जो कि 5 साल से 16 साल तक के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुती दी।वही शाम के सत्र का शुभारंभ प्रसिद्ध ज्वेलर्स बट्टू लाल अमित गोयल के द्वारा किया गया जिसके बाद प्रसिद्ध कलाकारो की प्रस्तुति हुई जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक शिव दत्त पंत, लोक गायक किशन महिपाल, दीपा राणा, एवं लोक गीतों,एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति हुई। जिसमें दर्शक दीर्घा मे बैठे लोग झूमने को मजबूर हो गए।आज के कार्यक्रम मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान,स्वरकोकिला कल्पना चौहान,अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट,पार्षद अनिल राणा, प्रशासन व्यवस्थापक हरीश असवाल, सचिव हरेंद्र शर्मा,राजेन्द्र रावत, महासचिव सौरभ धस्माना,मीडिया प्रभारी रजनी ढोडियाल जोशी,कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा चौधरी, सभासद दीवान सिंह लटवाल जी व समस्त महाकौथिग कार्यकारणी उपस्थित रही।

Facebook Comments