गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले दिया इस्तीफा

गांधीनगर:  गुजरात में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गांधीनगर स्थित उनके आवास राजभवन में अपना इस्तीफा सौंप दिया। भाजपा नेता ने पुष्टि की कि उन्होंने शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

विजय रूपाणी ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पांच साल तक काम करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी और पार्टी को धन्यवाद देता हूं।

Facebook Comments