केन्द्रीय वित्त मंत्री से दिल्ली के व्यापारियों की समस्या के बारे में हुई बातचीत: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार शाम केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्हांने वित्त मंत्री को दिल्ली के व्यापारियों की जी.एस.टी. एवं ई-कॉमर्स से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।

आदेश गुप्ता ने वित्त मंत्री से निवेदन किया कि केन्द्र सरकार दिल्ली में निवेश बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने पर ध्यान दे। श्री गुप्ता ने कहा कि जी.एस.टी. से संबंधित समस्याओं, ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण खुदरा बाजार में हो रहे भारी नुकसान इत्यादी पहलुओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले फिक्स बिजली चार्ज की मार व्यापारी वर्ग पर पड़ती है जिसका कोई समाधान निकाला जाना जरूरी है।

Facebook Comments