हरियाणा के बजट में बुजुर्गों को सौगात, 2500 रुपये प्रतिमाह हुआ भत्ता

चंडीगढ़:  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने हरियाणा विधानसभा में बजट पेश किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि 2021-22 के लिए 1,55,645 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव करता हूँ जो कि संशोधित अनुमान 2020-21 के 1,37,738 करोड़ रुपये से 13% अधिक है ।
बजट में भाषण में सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति में गायों के महत्व को देखते हुए सरकार ने गऊ संवर्धन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। मैं इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करता हूँ । समाज के बुजुर्गों की समस्याओं के दृष्टिगत और उनके प्रति अपार सम्मान व्यक्त करते हुए मैं वृद्धावस्था सम्मान भत्ता इस वर्ष पहली अप्रैल से 2500 रुपये करने की घोषणा करता हूँ ।

Facebook Comments