कनाडा में वुमेन डिलीवर कांफ्रेंस के पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री ने रखी अपनी बात
Date posted: 4 June 2019
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कनाडा के वेनक्यूवर में अयोजित चार दिवसीय अंतरार्राष्ट्रीय वुमेन डिलीवर 2019 कांफ्रेंस में पहले दिन अपनी बातों को प्रमुखता से रखा।
श्री पांडेय ने इस इवसर पर पार्लियामेंटेरियल फोरम को संबोधित करते हुए कुल प्रजनन दर (टीएफआर) पर चर्चा करते बिहार मंें प्रजनन दर को लेकर चिंता व्यक्त की और साथ-साथ महिला शसक्तिकरण और टीएफआर कम करन के लिए बिहार सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। कंाफ्रेंस को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी संबोधित किया। कांफ्रंेस में 160 देशों में 8 हजार डेलिगेटस हिस्सा ले रहे हैं।
Facebook Comments